आईपीएल का अगला सीजन यानी IPL 2026 धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है, और इसके साथ ही शुरू हो गई है टीमों की बड़ी तैयारियां। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है चेन्नई सुपर किंग्स — महेंद्र सिंह धोनी की वो टीम, जिसने पांच बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा, लेकिन पिछले सीजन में सबकुछ बिखर गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CSK इस बार कई बड़े नामों को रिलीज करने जा रही है। ये वही खिलाड़ी हैं, जिन पर करोड़ों खर्च हुए, लेकिन मैदान पर परफॉर्मेंस नाम की चीज नहीं दिखी। कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में सैम करन, डेवॉन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
पिछले सीजन में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। सैम करन जैसे ऑलराउंडर ने सिर्फ 5 मैचों में एक विकेट लिया और बल्ले से भी नाकाम रहे। वहीं कॉनवे का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा ने तो रन बनाने की बजाय विकेट तोड़ने का काम किया, जबकि विजय शंकर अपनी स्ट्राइक रेट तक नहीं संभाल पाए।
पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था — टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी। अब फ्रैंचाइज़ी ने तय कर लिया है कि पुराने फ्लॉप चेहरों को अलविदा कहकर यंग टैलेंट और फ्रेश एनर्जी के साथ मैदान पर उतरा जाएगा।
नीलामी दिसंबर में होनी है, और इससे पहले 15 नवंबर तक टीमों को अपने खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी। माना जा रहा है कि धोनी की टीम इस बार पुराने पत्ते काटकर नए इक्का तलाशने की तैयारी में है।
CSK फैंस अब बस यही कह रहे हैं —
“पुराने जख्मों का बदला 2026 में लेना है धोनी!”

