भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में आज एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “रन फॉर साइबर अवेयरनेस 2025” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रैली एमपी पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी। अटल पथ से शुरू होकर यह रैली एपेक्स बैंक तिराहा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम तक पहुंची, जहां मुख्यमंत्री ने सलामी ली और जनता से साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा — “भारत आज डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण बन चुका है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। हमें इन अपराधों को रोकना होगा, लेकिन अपराध के डर से डिजिटल को छोड़ना समाधान नहीं है।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अक्टूबर माह को “राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह” के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि लोगों में डिजिटल सुरक्षा को लेकर समझ और सतर्कता बढ़ाई जा सके।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पर्यावरण और जीव संरक्षण पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश में मां नर्मदा में मगरमच्छ छोड़े जाएंगे। “मगरमच्छ मां नर्मदा का वाहन है। हमने चंबल नदी में पहले ही घड़ियाल छोड़े हैं, और अब नर्मदा में मगरमच्छ की संख्या बढ़ाई जाएगी,” उन्होंने कहा।
भाषण के अंत में मुख्यमंत्री ने राजनीति का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा — “बिहार का मध्य प्रदेश से रिश्ता 2200 साल पुराना है। हमें गर्व है कि बिहार में एनडीए की सरकार ने विकास का नया अध्याय लिखा है। इस बार भी बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”

साइबर जागरूकता रन 2025 सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि एक संदेश थी — कि डिजिटल भारत की राह में रुकावट नहीं, सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

