पटना पहुंची दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, महागठबंधन पर बोला करारा हमला

पटना की हवा में आज चुनावी जोश साफ महसूस किया जा सकता था, जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिहार की राजधानी पहुंचीं। एयरपोर्ट पर समर्थकों का जमावड़ा और “भारत माता की जय” के नारों के बीच रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात की और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा — “महागठबंधन के लोग केवल चुनाव और वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ये लोग देश का अपमान कर सकते हैं, किसी व्यक्ति पर या किसी मां पर तक गलत बातें कह सकते हैं। इनका एक ही एजेंडा है — वोट हथियाना और जनता को बेवकूफ बनाना। लेकिन मैं उन्हें साफ कह देना चाहती हूँ — बिहार के लोग भोले ज़रूर हैं, पर बेवकूफ नहीं।”

रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब भावनाओं के जाल में नहीं, बल्कि विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा — “बिहार ने देखा है कि NDA के राज में सड़कें बनीं, बिजली आई, रोज़गार बढ़ा और शिक्षा बेहतर हुई। लोग अब उसी रफ्तार को और तेज़ देखना चाहते हैं। बिहार का दिल विकास के साथ है, और यही इस चुनाव की सबसे बड़ी सच्चाई है।”

एयरपोर्ट से निकलने के बाद रेखा गुप्ता सीधा दानापुर के लिए रवाना हुईं, जहां वो भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगी।

पटना से लेकर दानापुर तक माहौल चुनावी रंग में रंग चुका है, और रेखा गुप्ता के आगमन ने इस रफ्तार को और तेज़ कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *