पटना। बिहार के सोनपुर स्थित ऐतिहासिक बाबा हरिहरनाथ धाम में मंगलवार की सुबह एक खास नज़ारा देखने को मिला, जब अचानक राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। उनके पहुंचते ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई और लोग उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए उमड़ पड़े।
गर्भगृह में प्रवेश कर सम्राट चौधरी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश में शांति, सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। कई भक्त भावुक होकर इस पल को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए, जबकि मंदिर के पुजारियों ने उन्हें पारंपरिक रीति से आशीर्वाद दिया।
मंदिर से बाहर निकलते ही लोगों ने फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया, लेकिन इसी बीच भीड़ में मौजूद कई लोगों ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर अपनी चिंता भी जताई। श्रद्धालुओं का कहना था कि गृह मंत्री के तौर पर सम्राट चौधरी से उन्हें बड़ी उम्मीदें हैं और वे चाहते हैं कि बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।

