बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अब जानकारी मिली है कि धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें एंबुलेंस के ज़रिए उनके बेटे बॉबी देओल घर लेकर गए हैं। परिवार की ओर से बताया गया है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।
धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र जी का इलाज लंबे समय से उनके पास चल रहा है और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि इलाज अभी खत्म नहीं हुआ है — डॉक्टरों की एक टीम अब घर पर ही उनका इलाज जारी रखेगी। डॉक्टर समदानी ने बताया कि डिस्चार्ज करने का फैसला परिवार की इच्छा पर लिया गया, ताकि उन्हें अपने घर के माहौल में ज्यादा आराम मिल सके और पारिवारिक देखभाल में उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर सके।
अस्पताल की ओर से भी इस पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है — “धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब वो घर पर ही आराम और उपचार जारी रखेंगे। हम सभी से निवेदन करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और इस समय उनकी तथा उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। हम सभी उनके लिए भेजे गए प्रेम, दुआओं और शुभकामनाओं के आभारी हैं।”
फिलहाल धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर बताई जा रही है। परिवार और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखरेख में जुटी है। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनकी सलामती और लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं।

