धर्मेंद्र भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका charm, उनकी legacy और लोगों का प्यार आज भी उतना ही ज़िंदा है। इस साल उनकी 90वीं जयंती आने वाली है, और ये पहला जन्मदिन होगा जब वे हमारे बीच नहीं होंगे। ऐसे में देओल फैमिली ने तय किया है कि इस दिन को सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि एक यादगार श्रद्धांजलि बनाया जाएगा।
8 दिसंबर को धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी उनके खंडाला वाले खूबसूरत फार्महाउस पर मनाई जाएगी। सनी देओल और बॉबी देओल इस पूरे आयोजन को बेहद खास बनाने वाले हैं, और सबसे बड़ी बात—इसमें सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वाले फैंस भी शामिल होंगे। यानी इस दिन फार्महाउस के दरवाज़े धर्मेंद्र के फैंस के लिए खुल जाएंगे, ताकि हर वो व्यक्ति जो उनसे आखिरी बार मिलने या उन्हें देखना चाहता था, वो उनकी यादों को महसूस कर सके।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार को कई संदेश मिले थे कि लोग धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, उन्हें सम्मान देना चाहते हैं। इसी वजह से देओल परिवार ने फैसला किया है कि एक सादगी भरा लेकिन दिल को छू लेने वाला आयोजन किया जाएगा, जिसमें धर्मेंद्र की विरासत, उनकी फिल्मों और उनकी यादों को पूरे सम्मान के साथ याद किया जाएगा।
देओल फैमिली की इस पहल ने फैंस के दिलों को छू लिया है, क्योंकि दिलों के हीरो धर्मेंद्र को याद करने का इससे सुंदर तरीका शायद ही कोई हो।

