बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र इन दिनों अपने जुहू स्थित घर के आईसीयू वार्ड में डॉक्टरों और नर्सों की कड़ी निगरानी में इलाज करा रहे हैं। इससे पहले वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, और इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में धर्मेंद्र अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे थे और उनके परिवार के सदस्य भावुक होकर उनके आसपास खड़े थे। यह वीडियो किसी करीबी ने नहीं, बल्कि अस्पताल के ही एक स्टाफ ने चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया था।
अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। धर्मेंद्र का वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर फैलाने वाले हॉस्पिटल स्टाफ को निजता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी ने आईसीयू के अंदर बिना किसी अनुमति के यह निजी फुटेज रिकॉर्ड किया और ऑनलाइन शेयर कर दिया, जिससे धर्मेंद्र और उनके परिवार की प्राइवेसी गंभीर रूप से भंग हुई।
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई दिनों इलाज के बाद 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और अब उनके घर पर ही एक पूरा आईसीयू सेटअप तैयार किया गया है, जहां चार नर्स और एक डॉक्टर उनकी लगातार देखभाल कर रहे हैं।
यह घटना अस्पताल सुरक्षा और मरीज की निजता को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा करती है, और फिलहाल आरोपी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।

