रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ जैसी बड़ी रिलीज़ के बावजूद फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और महज तीन हफ्तों में ही 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवीन कौशिक ने डायरेक्टर आदित्य धर के लिए एक भावुक और दिल छू लेने वाला नोट साझा किया है।
नवीन कौशिक ने इंस्टाग्राम पर अपने संघर्ष भरे अभिनय सफर को याद करते हुए लिखा कि एक एक्टर होने का मतलब भरोसा होता है। परिवार को भरोसा दिलाना, इंडस्ट्री को खुद पर यकीन दिलाना, डायरेक्टर के विज़न पर खरा उतरना और दर्शकों का भरोसा जीतना, ये सब आसान नहीं होता। लेकिन इन सबके बीच सबसे जरूरी होता है खुद पर भरोसा करना, जो वह कहीं खो चुके थे। उन्होंने लिखा कि रिजेक्शन, लंबा इंतजार, पेमेंट के लिए भागदौड़ और खुद की काबिलियत पर उठते सवालों ने उन्हें तोड़ दिया था और वह एक्टिंग छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे।
नवीन ने बताया कि मुकेश सर के कहने पर उन्होंने आखिरी बार आदित्य धर से मुलाकात की थी। यह उनकी इंडस्ट्री छोड़ने से पहले की अंतिम कोशिश थी। पहली मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि वह दो ऐसे लड़कों की मुलाकात थी, जो दिल्ली थिएटर की जड़ों से जुड़े थे। उन्होंने उस पल को याद किया जब आदित्य धर ने पूरी कास्ट को कहानी सुनाने के बाद कहा था कि उन्हें सभी पर भरोसा चाहिए। उसी पल नवीन को महसूस हुआ कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनका अपना सफर है।
अपने नोट के आखिर में नवीन कौशिक ने कहा कि पिछले डेढ़ साल का सफर मुश्किलों से भरा, कभी निराशाजनक लेकिन बेहद रोमांचक रहा। लोकेशन से लेकर एक्शन तक हर मोड़ पर आदित्य धर एक ऐसे कप्तान की तरह रहे, जिसने पूरी टीम को संभालकर रखा। उन्होंने लिखा कि आदित्य धर ने न सिर्फ उनके किरदार पर भरोसा किया, बल्कि उन्हें खुद पर दोबारा भरोसा करना भी सिखाया। आज जब आदित्य धर देश के शीर्ष निर्देशकों में गिने जा रहे हैं, तो दुनिया उन्हें एक मास्टर, जीनियस, कारीगर और सच्चे कहानीकार के रूप में देखती है।

