पटना. बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सियासत गर्म हो गई है, और नेताओं के बयान एक के बाद एक सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और एनडीए की एकता को उसकी सबसे बड़ी ताकत बताया।
जायसवाल ने कहा कि एनडीए पूरी तरह संगठित और एकजुट है, जहां भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दल एक ही मिशन के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि एनडीए ने सबसे पहले सीटों का बंटवारा तय किया, उम्मीदवारों की सूची जारी की और पूरी पारदर्शिता के साथ चुनावी अभियान शुरू कर दिया।
वहीं दूसरी ओर, उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल अभी तक आपसी खींचतान और सिर फुटव्वल में उलझे हुए हैं। जायसवाल ने सवाल उठाया कि जो गठबंधन चुनाव से पहले ही आपसी सहमति नहीं बना पा रहा, वह सरकार चलाने की योग्यता कैसे रखता है?
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब देख और समझ रही है। लोग स्थिरता और विकास चाहते हैं, और यही कारण है कि जनता एनडीए की चट्टानी एकता और मजबूत नेतृत्व पर भरोसा कर रही है।
दिलीप जायसवाल ने आत्मविश्वास भरे अंदाज़ में कहा कि बिहार की जनता इस बार दो-तिहाई बहुमत से एनडीए को सत्ता में वापस लाने जा रही है। उन्होंने इसे एनडीए की निर्णय क्षमता, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण का नतीजा बताया।
साफ है कि चुनावी माहौल में एनडीए अपने संगठन और एकता को मुद्दा बना रहा है, जबकि विपक्षी महागठबंधन अभी भी आंतरिक मतभेदों में उलझा हुआ दिख रहा है।

