Jatadhara की शूटिंग में असली तांत्रिक और मंत्र जाप – सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म बनी दिव्य अनुभव

सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म जटाधारा इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। ये कोई आम फिल्म नहीं, बल्कि एक पौराणिक थ्रिलर है, जिसमें भारतीय मिथकों की रहस्यमयी कहानियों को डार्क फैंटेसी और रोमांचक विजुअल्स के साथ पिरोया गया है। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा खुलासा सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

फिल्म के सेट पर एक बेहद अहम सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान असली तांत्रिक अनुष्ठान करवाए गए। सिर्फ इतना ही नहीं — सच्चे मंत्रों का जाप भी हुआ। ये सब दिखावे के लिए नहीं, बल्कि फिल्म के हर दृश्य को आध्यात्मिक और ऊर्जावान बनाने के लिए किया गया था। निर्देशक वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने बताया कि उन्होंने चाहा कि यह अनुभव कैमरे के सामने नहीं, बल्कि हर कलाकार और क्रू के भीतर सच्चाई के रूप में महसूस हो।

निर्देशक वेंकट कल्याण का कहना है — “हम उस ऊर्जा को सिर्फ दोहराना नहीं चाहते थे, बल्कि उसे जीना चाहते थे। जटाधारा सिर्फ विजुअल्स की कहानी नहीं है, बल्कि वह शक्ति है जो इंसान को अदृश्य से जोड़ती है। हर मंत्र, हर अनुष्ठान असली था, ताकि दर्शक भी उस ऊर्जा को महसूस कर सकें।”

वहीं फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने इस अनुभव को भावनात्मक रूप से साझा करते हुए कहा — “जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आस्था और निर्भीकता से जन्मा एक अनुभव है। सेट पर हर मंत्र, हर भावना सच्चाई से उपजी थी। ऐसा लग रहा था जैसे सिनेमा और दिव्यता एक हो गए हों।”

जटाधारा को जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने प्रस्तुत किया है। ये एक द्विभाषी सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसके निर्माताओं में उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा शामिल हैं।

फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुबलेखा सुधाकर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।

जटाधारा एक ऐसी सिनेमैटिक यात्रा है जो आस्था, नियति और प्रकाश-अंधकार के अनंत संघर्ष की कहानी कहती है। और जब सिनेमा असली ऊर्जा से भरे मंत्रों और तांत्रिक विद्या के साथ शूट हो — तो नतीजा केवल एक शब्द में कहा जा सकता है — “दिव्य।” यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *