फर्जी शादी और साजिश! गिरोह का भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन समेत पांच पर मामला दर्ज

बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी इलाके में शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। भैरुंदा पुलिस ने फरियादी ग्राम राला निवासी युवक की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन सहित पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक तीन आरोपी और एक कार बरामद की जा चुकी है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब फरियादी के परिजनों की सूझबूझ से लुटेरी दुल्हन को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह गैंग अलग-अलग शहरों के लोगों से मिलकर बना है, जो पहले फर्जी शादी करवाते, फिर पैसे ऐंठकर फरार हो जाते थे।

फरियादी के जीजा ने बताया कि उन्होंने युवक के लिए लड़की की तलाश की, तभी अनवर नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें युवती दिखाई। लड़की पसंद आने के बाद उसके परिजन बनकर उन्हीं लोगों ने करीब एक लाख इकहत्तर हजार रुपये ले लिए और कहा कि शादी के कपड़े व अन्य खर्चों के लिए पैसे चाहिए। पैसे मिलते ही आदेश्वर वैदिक संस्कार, इंदौर में हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी करवाई गई। लेकिन शादी के सिर्फ पाँच दिन बाद ही लड़की की भाभी उसे लेने घर पहुंच गई और कहा कि उनके यहां पूजा-पाठ का रिवाज है, इसलिए लड़की को साथ ले जाना जरूरी है।

जब परिजनों ने कुछ और दिन रुकने को कहा तो लड़की की भाभी विवाद करने लगी, जिससे परिवार को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की, उसकी भाभी और कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जांच में पूरा लुटेरी दुल्हन गैंग सामने आ गया। एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, तीन आरोपी गिरफ्त में हैं और बाकी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *