Farah Khan ने शादी की 21वीं सालगिरह पर शेयर किया खास वीडियो, पति और बच्चों के साथ दिखा प्यार भरा पल

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करती हैं, लेकिन शादी की 21वीं सालगिरह के मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक खूबसूरत सरप्राइज दिया है। फराह ने अपने पति शिरीष कुंदर और तीनों बच्चों जार, आन्या और दिवा के साथ कुछ खास और अनदेखी तस्वीरों को जोड़कर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शादी की यादगार तस्वीरें, रोमांटिक पल और फैमिली मोमेंट्स देखने को मिलते हैं। वीडियो में कुछ तस्वीरों में बच्चे भी नजर आते हैं, तो वहीं शादी के शुरुआती दिनों की झलकियां भी शामिल हैं। आखिरी तस्वीर में शिरीष कुंदर फराह को गले लगाते हुए दिखाई देते हैं, जो इस वीडियो को और भी खास बना देता है।

इस वीडियो के साथ फराह खान ने एक इमोशनल और मजेदार नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने शिरीष कुंदर को 21वीं सालगिरह की बधाई देते हुए कहा कि सालों पहले किसी ने उनकी शादी में कहा था कि वह उनकी अगली शादी में आएगी, लेकिन माफी के साथ फराह ने लिखा कि अभी तक तो सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है। उन्होंने यह भी लिखा कि भले ही वे पब्लिक में हाथ न पकड़ें, लेकिन शिरीष ही हैं जो उनके पूरे परिवार को जोड़े रखते हैं और उन्होंने उन्हें आई लव यू कहकर अपनी बात खत्म की।

अगर फराह खान और शिरीष कुंदर की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत फिल्म ‘मैं हूं ना’ के एडिटिंग रूम से हुई थी। इसके बाद दोनों ने ‘ओम शांति ओम’ और ‘तीस मार खान’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। साल 2004 में दोनों ने शादी की और 2008 में IVF के जरिए ट्रिपलेट्स के माता-पिता बने, जिसके बाद उनकी फैमिली और भी खास हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *