रातोंरात बदली किस्मत, पन्ना की धरती से निकला 50 लाख से ज्यादा का अनमोल हीरा

मध्य प्रदेश की पन्ना की धरती ने एक बार फिर अपनी जादूई ताकत दिखाई है, जहां महज बीस दिनों में दो जिगरी दोस्तों की किस्मत रातोंरात चमक उठी। कृष्णा कल्याणपुर में खदान लगाकर किस्मत आजमाने उतरे 24 वर्षीय सतीश खटीक और 23 वर्षीय साजिद मोहम्मद को इस साल का सबसे बड़ा और चमचमाता 15.34 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है और दोनों दोस्तों ने इसे आज हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।

रानीगंज निवासी सतीश और साजिद अपने परिवार की आर्थिक परेशानियां दूर करने और बहनों की शादी के लिए पैसों की जरूरत के चलते हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान में उतरे थे। एक दोस्त जहां मीट की दुकान चलाता है, तो दूसरा फ्रूट स्टॉल पर काम करता है, लेकिन दोनों का सपना था कि एक दिन पन्ना की जमीन उनकी जिंदगी बदल दे।

दिलचस्प बात यह है कि साजिद के दादा और पिता ने भी दशकों तक हीरे की तलाश में मेहनत की, लेकिन उन्हें कभी बड़ी सफलता नहीं मिली, जबकि इस पोते ने सिर्फ बीस दिनों में इतिहास रच दिया। अब यह अनमोल हीरा आगामी नीलामी में रखा जाएगा और दोनों दोस्तों ने तय किया है कि नीलामी से मिलने वाली रकम को बराबर बांटकर पहले बहनों की शादी करेंगे और फिर बची राशि से अपने कारोबार को आगे बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *