छतरपुर। मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित गौतम रिजॉर्ट में फूड पॉइजनिंग का मामला अब और भी दर्दनाक हो गया है. पहले ही तीन लोगों की मौत के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती 18 वर्षीय हार्दिक सोनी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जिससे इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहे हैं.
खाना खाते ही बिगड़ी हालत, 9 लोग हुए थे गंभीर बीमार
पूरा मामला सोमवार दोपहर करीब तीन बजे का है, जब होटल गौतम रिजॉर्ट के सर्वेंट क्वार्टर में खाना खाने के बाद 9 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टी-दस्त और गंभीर कमजोरी की शिकायत हुई. हालात तेजी से बिगड़ते देख सभी को आनन-फानन में ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी.
इलाज के दौरान हार्दिक की भी मौत
इसी हादसे में गंभीर रूप से बीमार 18 साल का हार्दिक सोनी पिछले कई दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था, लेकिन शनिवार को उसने भी दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक फूड पॉइजनिंग की वजह से शरीर के अंदरूनी अंगों पर गहरा असर पड़ा था.
कैबिनेट बैठक से जुड़ा होने का भी दावा
इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिस गौतम रिजॉर्ट में यह हादसा हुआ, वहां कैबिनेट बैठक के लिए करीब 15 अधिकारियों के लिए कमरे बुक किए गए थे. अब इस घटना के बाद रिजॉर्ट की व्यवस्थाओं और खाने की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
जांच जारी, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
फूड पॉइजनिंग से हुई इन चार मौतों के बाद प्रशासन हरकत में है और मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के परिजन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा किसी की जान न ले सके.

