भोपाल: राजधानी भोपाल में 17 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय वन मेले का आयोजन लाल परेड ग्राउंड में किया जा रहा है। सात दिवसीय इस मेले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तीनों आयुर्वेदिक महाविद्यालयों के सुप्रसिद्ध वैद्यों द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही दंत चिकित्सकों की भी निःशुल्क ओपीडी उपलब्ध है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है।

लाल परेड ग्राउंड के अर्जुन डोम में हुए वन मेले के विधिवत शुभारंभ में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति श्रीमती मंजुला तिवारी, प्रति कुलाधिपति इंजी. गौरव तिवारी सहित गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग सिंह राजपूत और श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन की प्राचार्या डॉ. मनीषा राठी ने बताया कि मानसरोवर के स्टॉल पर उत्तम क्वालिटी का च्यवनप्राश, आंवला कैंडी, सितोपलादि चूर्ण, मधुमेह नाशक चूर्ण, त्रिकटु चूर्ण, पंचसकार चूर्ण, त्रिफला चूर्ण, आरोग्यम काढ़ा, एलोवेरा जेल, दर्द नाशक तेल, स्वर्णप्राशन, कर्पूरम ड्रॉप्स एवं मानसरोवर फार्मेसी में निर्मित अन्य वनौषधियां भी उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष 21 दिसंबर को कल्चरल नाइट्स में सुप्रसिद्ध गायक नीरज श्रीधर की धुआंधार परफॉर्मेंस होगी वहीं 20 दिसंबर को करीब एक हजार विद्यार्थियों द्वारा फ्लैश मॉब की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी।

वहीं औषधीय पौधे और इनसे बनी औषधियां भी मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्टॉल पर उपलब्ध हैं।


