सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में प्याज के बेहद कम दाम मिलने से किसानों की परेशानी अब सड़कों पर नजर आने लगी है। चंदेरी गांव के किसानों ने अपनी पीड़ा जताने के लिए अनोखा और भावुक विरोध किया, जहां उन्होंने मंडी में उचित भाव न मिलने पर 5–5 किलो प्याज की कट्टियां बनाकर राहगीरों को मुफ्त में बांट दीं। बिलकिसगंज रोड हाईवे पर गुजरने वाले लोगों को जब मुफ्त प्याज दी गई तो यह दृश्य हर किसी को सोचने पर मजबूर कर गया।
किसानों का कहना है कि मंडी में उन्हें प्याज का इतना कम भाव मिला कि लागत तक निकलना मुश्किल हो गया। किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि 10 कट्टी प्याज महज 40 पैसे प्रति किलो के भाव पर बिक रही थी, जिससे मजबूर होकर कई किसानों ने प्याज खेतों और सड़कों किनारे फेंक दी, लेकिन चंदेरी के किसानों ने नष्ट करने के बजाय जनता में बांटने का फैसला किया।
इस पहल को शहरवासियों ने भी सराहा और कहा कि किसानों ने बेहद मानवीय कदम उठाया है। वहीं किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि प्याज को भावांतर योजना में शामिल कर सरकारी खरीदी की जाए, किसानों को उचित मूल्य मिले और नुकसान झेलने वाले किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

