पटना में आज सियासत का सबसे अहम दिन है। राजधानी में बीजेपी विधायक दल की बड़ी बैठक होने जा रही है, जहां नई सरकार के गठन को लेकर निर्णायक फैसले लिए जाएंगे। पार्टी कार्यालय में बुलाई गई इस बैठक में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। इसके लिए बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सह-पर्यवेक्षक के रूप में पटना में मौजूद हैं। आज ही बीजेपी अपने विधायक दल के नेता का नाम तय कर लेगी।
इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है—क्या सम्राट चौधरी को नई जिम्मेदारी मिलने वाली है? अंदरखाने से यही संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी की ओर से सम्राट चौधरी विधायक दल के नेता चुने जा सकते हैं। बीजेपी की बैठक के बाद जदयू के साथ मंथन होगा और फिर NDA की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें बीजेपी, जदयू, लोजपा (आर), हम और आरएलएम के कुल 202 विधायक हिस्सा लेंगे। बैठक में नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे सभी बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे।
वहीं कटिहार से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि आज विधायक दल की बैठक में नेता और उपनेता का चयन कर लिया जाएगा। कल नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की नई सरकार शपथ लेगी। उनका साफ कहना है कि शीर्ष नेतृत्व स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सर्वसम्मति से ही नेता चुने जाएंगे।
बिहार की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है… और सबकी निगाहें टिकी हैं इस बात पर कि बीजेपी की अगली कमान किसके हाथों में जाती है।

