रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के गौहरगंज में 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी के बाद लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरोपी सलमान की गिरफ्तारी और उसके एनकाउंटर की मांग को लेकर प्रदर्शन दूसरे दिन भी बिना रुके जारी है। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग रातभर थाने के बाहर बैठे रहे, लेकिन पुलिस और प्रशासन की समझाइश का उन पर कोई असर नहीं हुआ।
गौहरगंज थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे धरने पर बैठे हैं। सर्द हवाओं और जमा देने वाली रात में भी लोग अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे। पुलिस अधिकारियों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी किसी भी तरह पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।
घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, फिर भी आरोपी सलमान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जाता है कि 23 वर्षीय सलमान ने 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की थी और वारदात के बाद फरार हो गया। बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत को लेकर परिजन चिंतित हैं। दूसरी ओर हिंदूवादी संगठन और स्थानीय लोग आरोपी की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश और अधिक बढ़ गया है। थाने के बाहर गुस्से का माहौल साफ दिख रहा है, और भीड़ एक ही बात कह रही है—“पहले गिरफ्तार करो, वरना एनकाउंटर करो।”

