गिरिराज सिंह बोले – बुर्का उठेगा तो भेद खुलेगा, चुनाव में फर्जी वोटिंग पर विपक्ष को घेरा

पटना। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के समय शक होने पर बुर्का हटाने की प्रक्रिया का उन्होंने खुलकर समर्थन किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब बुर्का उठेगा तभी असली चेहरा सामने आएगा और फर्जी वोटिंग का पर्दाफाश होगा।

एक वायरल वीडियो में गिरिराज सिंह फिल्म अमर अकबर एंथनी के मशहूर गीत “पर्दा है पर्दा” की तर्ज पर गाते नजर आए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पर्दा उठने पर सब भेद खुल जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष मुस्लिम वोटों के लालच में बीजेपी को बदनाम कर रहा है।

गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग की पहल की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर शक होने की स्थिति में आंगनबाड़ी कर्मियों को तैनात किया गया है। इन कर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि बुर्का पहनकर आई महिला वोटरों की पहचान सुनिश्चित करें।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कुछ छिपाने को नहीं है तो बुर्का हटाकर पहचान की पुष्टि कराने से क्यों डर रहे हैं? उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में पारदर्शिता जरूरी है और फर्जी वोटिंग किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह बयान गिरिराज सिंह ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा के दौरान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *