मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। बम्हनी बंजर के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में एक छात्रा क्लासरूम के अंदर बेहोश हालत में पाई गई। उसके सिर पर चोट के निशान थे और सबसे हैरान कर देने वाली बात — उसकी चोटी कटी हुई थी। यह सब कैसे हुआ, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा।
स्कूल स्टाफ ने तुरंत छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में मामला बेहद संदिग्ध लग रहा है और स्थानीय लोगों में अब भय और दहशत का माहौल है।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं थी, और जब सुबह छात्रा बेहोश मिली, तभी वे अस्पताल पहुंचे। प्रभारी प्राचार्य शुशील हरदाहा ने बताया कि स्कूल बंद होने से पहले सभी कमरों की नियमित जांच की जाती है और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। अब सीसीटीवी फुटेज से उम्मीद की जा रही है कि सच्चाई सामने आएगी।
होश में आने के बाद छात्रा ने जो बताया, उसने सबको और हैरान कर दिया। उसने कहा — “स्कूल की छुट्टी के बाद किसी ने मेरे पीछे से बोतल मारी… और फिर मुझे कुछ याद नहीं।” सुबह जब परिजन पहुंचे, तब उसे होश आया।
छात्रा के पिता ने बताया कि वह रात में घर पर नहीं लौटने पर बेहद चिंतित थे और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन अगली सुबह उनकी बेटी स्कूल के अंदर बेहोश मिली।
अब पुलिस पूरी गंभीरता से जांच में जुटी है — यह कोई हादसा था, किसी की शरारत, या फिर इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य, यह सीसीटीवी फुटेज और छात्रा के बयान से ही साफ होगा।
फिलहाल, इस पूरे मामले ने शहर में दहशत और सवालों का सन्नाटा छोड़ दिया है।

