सीएम बनने का सपना छोड़ जेल जाने की तैयारी करें – अश्विनी चौबे का तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, सियासी बयानबाज़ी भी लगातार तेज़ होती जा रही है। एनडीए की ओर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने इस बार महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस परिवार से आते हैं, उस परिवार ने बिहार को सिर्फ भ्रष्टाचार, कुशासन और अपराध की सौगात दी है। ऐसे लोगों को जनता अब कभी भी सत्ता की चाबी नहीं सौंपेगी।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान अश्विनी चौबे ने तीखे लहजे में कहा कि लालू यादव का परिवार कभी बिहार की सत्ता में वापस नहीं आ सकता। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा – “तेजस्वी यादव अब मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब छोड़ दें, क्योंकि उन्हें तो जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए।” चौबे ने दावा किया कि बिहार चुनाव का परिणाम एकतरफा एनडीए के पक्ष में जाएगा और राज्य में फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी।

बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव आरक्षण और सुशासन की बातें करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि बीजेपी ने हमेशा आरक्षण का समर्थन किया है और उसे ईमानदारी से लागू करके दिखाया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनका पूरा राजनीतिक इतिहास कुशासन और भ्रष्टाचार से भरा रहा हो, वो अगर सुशासन की बात करें तो यह जनता के साथ मजाक है।

चौबे ने राजद के पुराने शासनकाल को याद करते हुए कहा कि 1990 का दशक बिहार के लिए “जंगलराज” के नाम से जाना जाता था, जब अपराध, अपहरण और भय का माहौल था। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद बिहार की जनता ने उस दौर को खत्म किया और तब से अब तक राजद को सत्ता में वापसी का मौका नहीं दिया।

अश्विनी चौबे ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे, तो बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताएगी और विपक्ष का सूपड़ा साफ कर देगी। उन्होंने कहा कि लालू परिवार भ्रष्टाचार की जननी बन चुका है। चौबे ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा और कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों “बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे।”

बीजेपी नेता ने साफ कहा — “तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि बिहार की जनता अब भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कुशासन की राजनीति को सिरे से नकार चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *