मथुरा। वृंदावन से बड़ी खबर सामने आई है। श्री बांकेबिहारी मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए अब दर्शन और भी आसान होने वाले हैं। हाई-पावर प्रबंध कमेटी ने नई व्यवस्थाओं को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद भक्त अपने घर बैठकर भी ठाकुर जी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। वहीं मंदिर परिसर और आसपास खड़े भक्तों के लिए बड़े LED स्क्रीन के जरिए लाइव दर्शन की सुविधा भी शुरू होने जा रही है, ताकि भीड़ में खड़े रहने के बावजूद किसी के दर्शन छूट न जाएं।
कमेटी की बैठक में तय किया गया है कि मंदिर के पास मौजूद प्रमुख तिराहों और चौराहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मीडिया टीम ने लाइव प्रस्तुति का डेमो भी दिखाया, जिसे देखने के बाद कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने इसे तुरंत मंजूरी दे दी। इसके अलावा एक और अहम व्यवस्था पर भी चर्चा हुई—मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मोहनभोग प्रसाद बांटने की तैयारी की जा रही है। हालांकि प्रसाद कैसे बनेगा, हलवाई कौन होगा, खर्च और वितरण का तरीका क्या होगा—इन सभी बिंदुओं पर अभी सेवायतों के साथ विस्तार से बातचीत की जाएगी। इस पर अंतिम फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा।
इन नई सुविधाओं के लागू होते ही बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है, और भीड़ में घंटों इंतजार करने वाले भक्तों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

