खजुराहो में सरकार: दिसंबर की मोहन कैबिनेट बैठक बुंदेलखंड के विकास के लिए बनेगी माइलस्टोन

मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर खजुराहो में इस दिसंबर एक बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक आयोजन होने जा रहा है। 8 और 9 दिसंबर को मोहन सरकार अपनी कैबिनेट बैठक खजुराहो में करेगी, जहां कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जानकारी दी कि यह बैठक बुंदेलखंड के विकास के लिए एक बड़ा माइलस्टोन साबित होगी। बैठक से पहले खजुराहो को क्लीन और ग्रीन खजुराहो अभियान के तहत विशेष रूप से संवारा जाएगा।

खजुराहो में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव को लेकर अहम बैठक हुई, जिसमें सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पर्यावरण राज्य वन मंत्री दिलीप अहिरवार और विधायक अरविंद पटेरिया मौजूद रहे। इस दौरान खजुराहो संसदीय क्षेत्र में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं पर चर्चा की गई। खेलों की शुरुआत कटनी से हो चुकी है, सेमीफाइनल खजुराहो में और फाइनल मुकाबले पन्ना में होंगे।

इसी बीच सांसद वीडी शर्मा ने दिसंबर में होने वाली कैबिनेट मीटिंग की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में विकास योजनाओं, निवेश, पर्यटन और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही बुंदेलखंड की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना—केन-बेतवा लिंक—की समीक्षा भी की जाएगी।

सांसद वीडी शर्मा ने इस दौरान दिग्विजय सिंह पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने हिडमा जैसे खतरनाक नक्सली के एनकाउंटर पर सवाल उठाने को देशविरोधी ताकतों के साथ खड़ा होना बताया। उन्होंने कहा कि जब हिडमा और उसकी पत्नी जैसे वांटेड नक्सलियों का एनकाउंटर होता है तो दिग्विजय सिंह को दिक्कत क्यों होती है? यही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब मोहन चंद्र शर्मा और आशीष शर्मा जैसे जांबाज शहीद होते हैं, तो दिग्विजय सिंह उसे भी फर्जी एनकाउंटर बताते हैं।

वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश ने ऐसे लोगों को पहले ही नकार दिया है, लेकिन अब देश को भी इनके बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *