खजुराहो में सरकार की समीक्षा बैठक, खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- यही हाल रहा तो भविष्य में दिखाई भी नहीं देगी

खजुराहो। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में सरकार के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा हुई। बैठक के बाद खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और वंदे मातरम् को लेकर तीखा राजनीतिक बयान दिया।

मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सिंहस्थ जैसी बड़ी व्यवस्थाओं में उनके विभाग सहित कई अन्य विभागों की अहम भूमिका रहती है। वंदे मातरम् को लेकर कांग्रेस के रुख पर सवाल उठाते हुए मंत्री ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस ने आज तक किसी को तवज्जो ही नहीं दी, यही वजह है कि उसका यह हाल हो गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि कांग्रेस का यही रवैया आगे भी रहा तो आने वाले समय में कांग्रेस कहीं नजर भी नहीं आएगी।

खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई दो दिवसीय इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के साथ विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों और मंत्रियों के साथ सरकार की योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *