बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज मोतिहारी पहुंचीं, जहां उन्होंने गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने मंच से नीतीश कुमार की सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दोनों सरकारें जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह विफल साबित हुई हैं।
सभा की शुरुआत में उन्होंने चंपारण की ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए महात्मा गांधी को नमन किया और फिर किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी और पूंजीपतियों पर तीखा हमला किया। प्रियंका ने कहा कि अडानी-अंबानी का कर्ज माफ होता है, लेकिन आम आदमी का नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब कुछ भी नहीं बचा, हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है, नौकरियां खत्म हो चुकी हैं और युवाओं को मजबूरी में पलायन करना पड़ रहा है।
उन्होंने व्यंग्य भरे अंदाज़ में कहा — “सरकार चुनाव के वक्त दस-दस हजार रुपये बांट रही है, ताकि वोट खरीदे जा सकें। पैसा ले लो, लेकिन वोट मत देना।” प्रियंका गांधी ने कहा कि 20 सालों से एनडीए की सरकार ने सिर्फ वादे किए, लेकिन आज भी बिहार में पढ़ाई, रोजगार और उद्योग की हालत बदतर है। उन्होंने जोड़ा कि पेपर लीक यहां की आम बात बन चुकी है और नौकरियों की कमी के कारण युवाओं की शादी तक नहीं हो पा रही।
प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब नीतीश जी को खुद उनकी पार्टी के मंच पर जगह नहीं मिलती। सरकार के पास न जनता के लिए समय है, न सम्मान। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इनकी सच्चाई जान चुकी है और आज के मतदान में महागठबंधन को भारी बहुमत मिल रहा है।
सभा के अंत में प्रियंका गांधी ने बिहार के मतदाताओं से अपील की — “आप लोगों के पास बदलाव की ताकत है। अगर हमारी सरकार बनी, तो हर गरीब को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, तीन से पांच डिसमिल तक जमीन और परीक्षार्थियों को फ्री परीक्षा फीस और यात्रा भत्ता मिलेगा।”
प्रियंका ने जोश से कहा — “बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता सबसे समझदार है, अब वक्त आ गया है कि सत्ता से सवाल पूछा जाए और बिहार को एक नई दिशा दी जाए।

