भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, जहां लंबे समय से खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को अब घर बैठे ही उर्वरक मिलने की सुविधा दी जा रही है। सरकार ने ई-टोकन उर्वरक वितरण प्रणाली के तहत खाद को सीधे किसानों के घर तक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट पहले चरण में विदिशा, शाजापुर और जबलपुर जिलों में लागू किया जाएगा।
नई व्यवस्था के तहत किसान खाद की बुकिंग करते समय ही होम डिलीवरी का विकल्प चुन सकेंगे, और पांच किलोमीटर की रेंज में खाद सीधे उनके घर तक पहुंचाई जाएगी। यह कदम इसलिए लिया गया है क्योंकि प्रदेश में खाद की भारी किल्लत की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। कई जगह पुरुषों और महिलाओं को घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही थी, जिससे किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
अब इस नई व्यवस्था से किसानों को लंबी लाइनों, भीड़ और इंतजार से छुटकारा मिलेगा, और खाद की उपलब्धता भी ज्यादा सुगम और व्यवस्थित हो जाएगी।

