Harmanpreet Kaur ने T20I में रच दिया इतिहास, धोनी जैसा कारनामा कर बनीं महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा इतिहास रच दिया है, जो अब तक कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं कर पाई थी। ठीक उसी तरह जैसे पुरुष क्रिकेट में एमएस धोनी सबसे सफल टी20 कप्तान बने थे, वैसे ही अब हरमनप्रीत कौर ने महिला क्रिकेट में अपनी कप्तानी का परचम लहरा दिया है और रिकॉर्डबुक हिला दी है।

हरमनप्रीत कौर महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई हैं। उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 26 दिसंबर 2025 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर हासिल की। इस जीत के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो अब तक इस सूची में टॉप पर थीं।

मेग लैनिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को टी20 इंटरनेशनल में 76 जीत दिलाई थीं, लेकिन हरमनप्रीत कौर अब 77 जीत के साथ इस सूची में नंबर वन बन चुकी हैं। दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए अब तक 130 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 77 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है और इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अगर हरमनप्रीत कौर के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उनके आंकड़े भी शानदार हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 185 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 165 पारियों में करीब 28.90 की औसत से 3700 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने उपयोगी योगदान दिया है और 62 पारियों में 32 विकेट चटकाए हैं।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में उतरेगी, जहां उनसे एक बार फिर इतिहास रचने की उम्मीद की जा रही है। महिला क्रिकेट में यह उपलब्धि न सिर्फ हरमनप्रीत कौर के करियर का सुनहरा अध्याय है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी गर्व का पल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *