कॉमेडियन भारती सिंह के घर साल 2025 के अंत में खुशियों ने दस्तक दी है, 19 दिसंबर की सुबह भारती ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसे वह प्यार से काजू कहकर बुलाती हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जैसे ही नन्हा मेहमान घर पहुंचा, भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने बेटे का ग्रैंड वेलकम किया। इसी बीच हर्ष लिंबाचिया ने इंस्टाग्राम पर छोटे बेटे काजू के साथ एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
हर्ष द्वारा शेयर की गई तस्वीर में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और बड़े बेटे गोला, नन्हे काजू को बेहद प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। इस फैमिली मोमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया है। हालांकि खुशियों के बीच भारती सिंह पोस्टपार्टम इफेक्ट से जूझती भी नजर आईं। हाल ही में अपने व्लॉग में भारती ने बताया कि वह बिना किसी वजह के बार-बार रोने लगती हैं और खुद नहीं समझ पा रही हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।
अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती सिंह रोते हुए कहती हैं कि घर में सब कुछ ठीक है, काम के लिए लोग हैं, सुविधाएं हैं, खुशियां हैं, फिर भी अचानक रोना आ जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें इतनी खुशियां दी हैं, लेकिन पोस्टपार्टम इफेक्ट उन्हें समझ नहीं आ रहा। इस इमोशनल पल में हर्ष लिंबाचिया पूरे समय भारती के साथ खड़े नजर आए। उनका प्यार और सपोर्ट देखकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए और हर्ष की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने करीब 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 3 दिसंबर 2017 को शादी की थी। साल 2022 में दोनों पहली बार बेटे गोला के माता-पिता बने थे। दोनों की पहली मुलाकात कॉमेडी सर्कस के मंच पर हुई थी और तब से यह कपल फैंस का फेवरेट बना हुआ है। प्रेग्नेंसी जर्नी से लेकर फैमिली मोमेंट्स तक, भारती और हर्ष अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं और अब दूसरी बार बेटे के माता-पिता बनकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

