साल 2025 में बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया है, और इन्हीं में से एक हैं अनीत पड्डा। आज अनीत अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने इसी साल 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में कदम रखा, और दो ही दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम कर लिया।
कौन हैं अनीत पड्डा
अनीत पड्डा का बॉलीवुड से सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं है। वह अमृतसर, पंजाब की रहने वाली हैं और अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर नेशनल क्रश का खिताब भी पा चुकी हैं। हालांकि ‘सैयारा’ उनकी पहली फिल्म नहीं थी। इससे पहले वह कई मूवी और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें एक अलग पहचान दिला दी।
DU के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई
अनीत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से पूरी की। उन्होंने ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन किया। स्कूली पढ़ाई उन्होंने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की। कॉलेज के दिनों में पढ़ाई के साथ-साथ अनीत ऑडिशंस भी देती थीं। उनके इंस्टाग्राम पर JMC स्टूडेंट्स काउंसिल को फॉलो करना इस बात का सबूत है कि वह कॉलेज से जुड़े हुए थीं। यहीं से उनके सपनों ने उड़ान भरी और उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मौका मिला।
बचपन से एक्टिंग का शौक
अनीत पड्डा का जन्म अक्टूबर 2002 में हुआ था। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। मुंबई आने के बाद उन्होंने विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत की। यश राज फिल्म्स (YRF) की वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में विज्ञापन जगत में उनकी मेहनत ने उन्हें शोबिज की दुनिया का हुनर सिखाया।
फिल्म और वेब सीरीज में सफर
अनीत ने पहली बार साल 2022 में रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सालाम वेंकी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में काजोल लीड रोल में थीं और अनीत का किरदार छोटा था, लेकिन यह उनके करियर की शुरुआत थी। इसके बाद 2024 में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई’ में उन्होंने रोही का किरदार निभाया। इस शो में उन्होंने पूजा भट्ट और राइमा सेन जैसी सीनियर कलाकारों के साथ काम किया और अपनी पहचान बनाई।
अभिनय के साथ म्यूजिक का भी शौक
अनीत पड्डा को एक्टिंग के अलावा म्यूजिक का भी शौक है। उन्होंने ‘बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई’ के एक गाने में अपनी आवाज भी दी थी।
आज अनीत पड्डा का जन्मदिन उनके लिए खास है और फैंस उन्हें उनके करियर की और सफलताओं की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

