सरकार बनते ही लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम’, हिमाचल CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा ऐलान, कहा- बिहार में अब बदलाव की जरूरत

पटना। बिहार में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है, और इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान देकर सियासत को गरमा दिया है। सुक्खू ने साफ कहा — “बिहार में अब बदलाव की ज़रूरत है, और बदलाव हमेशा अच्छे के लिए होता है।”

सुक्खू ने कहा कि अगर बिहार में कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनती है, तो पुरानी पेंशन स्कीम यानी ओल्ड पेंशन स्कीम तुरंत लागू की जाएगी। उन्होंने कहा — “हमने हिमाचल प्रदेश में वादा किया था और उसे निभाया। वहीं बिहार में चुनाव आते ही सरकार ने महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये डाल दिए, लेकिन स्थायी सुधार की कोई नीति नहीं है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वो करती है — और बिहार में सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी।”

उन्होंने हिमाचल सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। “हमने सोलर पावर प्रोजेक्ट्स पर 4% ब्याज दर पर लोन और सब्सिडी योजना शुरू की है। पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। रोजगार युवा साथी योजना के तहत युवाओं को सरकारी क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है।”

सुक्खू ने आगे कहा कि हिमाचल में सरकार 20 लाख की गाड़ी पर 10 लाख रुपये की सहायता दे रही है, और इससे युवाओं की औसतन आय हर महीने 65 हजार रुपये तक बढ़ रही है। उन्होंने कहा — “हमारे राज्य में विकास की गति दिख रही है, क्योंकि हमने नीयत से काम किया है। अब बिहार को भी ऐसी ही सोच और ऐसी ही सरकार की ज़रूरत है।”

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सुक्खू बोले — “बीस साल से एक ही चेहरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है, लेकिन बिहार की हालत वही की वही है। अब वक्त आ गया है कि जनता अपने भविष्य के बारे में सोचे। बदलाव कोई बाहर से नहीं लाएगा — बिहार की जनता ही इस बदलाव की ताकत बनेगी।”

उन्होंने जनता से अपील की — “महागठबंधन को जिताइए, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए। अब बिहार को नई सोच, नई दिशा और नई ऊर्जा की जरूरत है, ताकि विकास सिर्फ बातों में नहीं, हकीकत में दिखे।”

सुक्खू का यह बयान न सिर्फ बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर गया है, बल्कि इसने कांग्रेस के चुनावी नैरेटिव को भी और मजबूती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *