बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला गंभीर मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्रा शंकरघाट में किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग पर मटन की ग्रेवी डाल दी और पास ही रखे जलपात्र में मटन का टुकड़ा भी फेंक दिया। सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो यह दृश्य देखकर दंग रह गए और तुरंत इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और हिंदुवादी संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में जुटने लगे। सभी ने इसे हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस भी सक्रिय हुई और CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है। शक जताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने आए कुछ विधर्मियों ने जानबूझकर यह शर्मनाक हरकत की होगी, जिससे माहौल बिगाड़ा जा सके।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

