रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हिट एंड रन की एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने सड़क पर चल रहे दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी और इसके बाद कार सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो रफ्तार के कहर को साफ तौर पर दिखाता है।
रीवा में शनिवार शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सांई मंदिर के पास एक सफेद रंग की कार ने पहले दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरा। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस कार चालक की पहचान और उसकी लापरवाही की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

