तान्या मित्तल को मारना पड़ा भारी—वीकेंड का वार में सलमान खान भड़के, अशनूर कौर पर बड़ी कार्रवाई

बिग बॉस 19 का माहौल इस हफ्ते तब गर्म हो गया जब वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनूर कौर की जमकर क्लास लगा दी। हाल ही में जारी प्रोमो में दिखा कि तान्या मित्तल और अशनूर की लड़ाई ने इतना तूल पकड़ लिया कि सलमान खुद आगबबूला हो गए। मामले की गंभीरता इतनी बढ़ी कि सलमान खान ने अशनूर को शो से बाहर करने का फैसला सुना दिया।

वीडियो में सलमान कड़े लहजे में कहते दिखते हैं—“अशनूर, किसी पर हाथ उठाना या चोट पहुंचाना बिग बॉस के घर में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपका गुस्सा इस कदर था कि आपने लकड़ी का टुकड़ा तान्या की तरफ जानबूझकर घुमाया। ये साफ-साफ इरादतन किया गया काम है।” अशनूर ने अपनी सफाई में कहा कि उनका तान्या को मारने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन सलमान ने उनकी बात वहीं काटते हुए कहा—“लग गई क्या होता है? आपने लकड़ी निकालकर मारी है। हमारे घर के नियम सबको मानने पड़ेंगे।”

प्रोमो को देखकर साफ लग रहा है कि सलमान खान ने अशनूर कौर के खिलाफ बड़ा कदम उठा लिया है और उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन हुआ है, जिसमें अशनूर कौर और शहबाज बदेशा घर से बाहर हो चुके हैं।

अब शो में छह कंटेस्टेंट बचे हैं—गौरव खन्ना, जिन्होंने टिकट टू फिनाले जीतकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और मालती चाहर के बीच फिनाले की सीट के लिए जबरदस्त मुकाबला जारी है।

ड्रामा, इमोशन और तगड़ी टक्कर… बिग बॉस 19 का फिनाले अब पहले से ज्यादा दिलचस्प हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *