लखनऊ। लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस के भव्य समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले होमगार्ड जवानों को उपेक्षित किया जाता था, लेकिन उनकी सरकार ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ से लेकर डायल 112 तक होमगार्ड जवानों ने अपनी सराहनीय सेवाओं से सबका दिल जीता है, और उनकी भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के तहत योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 में 14,000 से अधिक होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी, जहां उनकी सेवाओं की खूब प्रशंसा हुई।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि होमगार्ड जवानों के दैनिक भत्तों और प्रशिक्षण भत्तों में बढ़ोतरी की गई है, साथ ही अंतरजनपदीय भत्ता अब चार गुना कर दिया गया है। दुर्घटना में दिवंगत होने वाले जवानों के आश्रितों को अब 35 से 40 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा सहायता भी दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में 45,000 नए होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

