संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र के गांव जहांगीर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने जिंदा पति को सरकारी कागजों में मृत घोषित करवा दिया। बिना किसी जांच के अधिकारियों ने बाकायदा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया, जिसके बाद पीड़ित तेजपाल “मैं जिंदा हूं साहब” लिखा पोस्टर लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए डीएम और एसपी के दरवाजे तक पहुंचा।
यह मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां जहांगीरपुर गांव निवासी तेजपाल को ब्लॉक स्तर के सरकारी रिकॉर्ड में मृत दर्शा दिया गया। जब तेजपाल को इस फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन हड़पने के लिए उसे कागजों में मरा हुआ घोषित कराया गया है और इस साजिश में कुछ ब्लॉक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।
तेजपाल का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करीब 12 बीघा जमीन हथियाने के लालच में यह साजिश रची। उसने साफ कहा कि वह पूरी तरह जीवित है, इसके बावजूद सरकारी रिकॉर्ड में उसे मृत दिखाया जा रहा है। पीड़ित ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई न होने से वह खुद को बेहद परेशान और असहाय महसूस कर रहा है।

