Bihar Elections 2025: छपरा की सियासत में आज भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का जलवा देखने लायक था। राजद के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने बुधवार को अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ एक जबरदस्त रोड शो किया। प्रभुनाथ नगर से शुरू हुआ ये रोड शो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था — सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा, हर तरफ खेसारी लाल यादव जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। कोई फूल बरसा रहा था तो कोई मोबाइल में अपने चहेते सुपरस्टार की झलक कैद करने की कोशिश में था। पूरा माहौल चुनावी जोश और स्टार फैन फॉलोइंग के संगम में डूबा हुआ था।
रोड शो के दौरान जब खेसारी लाल यादव ने माइक थामा, तो भीड़ में जोश की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा — “मैं छपरा का बेटा हूं… मुझे किसी पद की नहीं, सिर्फ आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है। जिस प्यार से आपने मुझे भोजपुरी सिनेमा में आगे बढ़ाया, उसी प्यार से अगर राजनीति में भी साथ देंगे, तो मैं इस धरती का कर्ज चुका दूंगा।”
खेसारी ने भावुक होते हुए कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में जो भी शोहरत मिली है, वो जनता की बदौलत है। अब वक्त आ गया है कि मैं अपने क्षेत्र, अपनी मिट्टी और अपने लोगों के लिए कुछ करूं। उन्होंने कहा — “हमसे गानों में गलती हुई होगी, लेकिन हमारे गीतों से नाले नहीं भरे, सड़कें नहीं टूटीं, और न ही विकास रुका। अब हमें छपरा को नया रूप देना है, इसलिए राजनीति में आए हैं।”
उन्होंने साफ कहा कि वे राजनीति में किसी लाभ या कुर्सी के लिए नहीं आए हैं। उनका लक्ष्य है सेवा — अपने शहर को साफ, सुंदर और विकसित बनाना, युवाओं को रोजगार देना, और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना।
इस रोड शो में उनकी पत्नी चंदा देवी भी साथ थीं। लोगों ने फूल-मालाओं से दोनों का स्वागत किया। महिलाएं और युवा “खेसारी भैया ज़िंदाबाद” के नारे लगाते हुए उनके साथ चल पड़े। प्रभुनाथ नगर और आसपास के इलाके में पूरा माहौल उत्सव में तब्दील हो गया था।
अब सवाल यह है कि क्या यह जबरदस्त भीड़ वोट में बदलेगी या नहीं, लेकिन एक बात तय है — खेसारी लाल यादव ने अपने स्टारडम और जनता से जुड़ाव के दम पर छपरा की सियासत में नई हलचल जरूर मचा दी है।

