RJD से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान — “मेरे लिए इंसानियत सबसे ऊपर”, ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, सियासी तापमान के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हलचल बढ़ती जा रही है। एक तरफ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, तो वहीं दूसरी ओर राजद से छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव भी चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं।

लेकिन अब चुनावी मैदान में एक ऐसा मोड़ आया है, जिसने सबको चौंका दिया है — खेसारी लाल यादव ने पार्टी हित से ऊपर उठकर, खुलकर ज्योति सिंह का समर्थन कर दिया है।

मीडिया से बात करते हुए खेसारी ने कहा — “मैं उनके प्रचार में तो नहीं जा सकता, लेकिन जनता से अपील करता हूं कि वो ज्योति सिंह का साथ दें। वो एक अकेली महिला हैं, जनता को उनकी ज़रूरत है। इंसानियत के नाते मेरा फर्ज है कि उन्हें हौसला मिले।”

खेसारी ने साफ कहा कि वो पार्टी की मर्यादा में रहकर काम कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए इंसानियत सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा — “मैं एक पार्टी से जुड़ा जरूर हूं, लेकिन उससे पहले मैं इंसान हूं। उस भाभी मां को जिताइए, वो जनता की सेवा करना चाहती हैं और जनता का साथ ही उन्हें हिम्मत देगा।”

जब पत्रकारों ने उनसे पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद पर सवाल पूछा, तो खेसारी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया — “आप मुझसे ज्योति सिंह पर सवाल करें, पवन सिंह पर नहीं। हमारी विचारधाराएं अलग हैं।”

इस बयान से साफ झलकता है कि खेसारी लाल यादव सीधे टकराव से बचना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने ज्योति सिंह के समर्थन में खुलकर बयान देकर भोजपुरी इंडस्ट्री की राइवलरी को अब चुनावी मैदान तक पहुंचा दिया है।

गौर करने वाली बात यह भी है कि ये पहली बार नहीं जब खेसारी ने ज्योति सिंह का साथ दिया हो। पहले भी ज्योति ने बताया था कि खेसारी ने उन्हें फोन कर कहा था — “आपको जो भी जरूरत होगी, मैं आपके साथ हूं।”

अब जब खेसारी खुद चुनाव लड़ रहे हैं, फिर भी उन्होंने एक महिला उम्मीदवार के लिए खुलकर समर्थन जताकर यह संदेश दे दिया है कि — “राजनीति से ऊपर, इंसानियत की भी एक जगह होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *