बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। राज्य की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है, लोगों में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसी बीच दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है।
मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जनता के प्यार और आशीर्वाद से अब से ही जीत का एहसास हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे हैं। मतदान केंद्रों पर काफी अच्छी व्यवस्था है और लोग बिना किसी परेशानी के वोट डाल रहे हैं। मैथिली ने कहा, “मैं देख रही हूं कि लोग पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं, मुझे उनके प्रेम और समर्थन से विश्वास है कि जीत निश्चित है।”
बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बेगूसराय में सबसे अधिक 30.37% मतदान हुआ है, जबकि पटना में अब तक सबसे कम 23.71% वोट पड़े हैं। वहीं दरभंगा में 26.07%, मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, और वैशाली में 28.67% मतदान दर्ज किया गया है।
पहले चरण की वोटिंग के बीच बिहार में माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। हर जिले में मतदाताओं का जोश दिख रहा है और इसी बीच अलीनगर से मैथिली ठाकुर का ये आत्मविश्वास भरा बयान साफ इशारा देता है कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

