पटना में शनिवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह फूट-फूट कर रोते हुए जमीन पर लेट गए और अपने कुर्ते तक फाड़ डाले। उनका आरोप है कि उन्हें पार्टी टिकट देने के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए की मांग की गई थी।
मदन शाह ने मीडिया के सामने कहा कि जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम देने से इंकार किया, तो राजद नेता संजय यादव ने उनका टिकट किसी और उम्मीदवार को दे दिया। गुस्से और दुख के मारे मदन शाह का सब्र टूट गया और उन्होंने राबड़ी देवी के आवास के बाहर ही जोर-जोर से रोते हुए अपना कुर्ता फाड़ लिया।
यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मदन शाह पार्टी नेतृत्व से न्याय की गुहार लगाते और अपने साथ हुए अन्याय की कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मदन शाह 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर मधुबन सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें बीजेपी के राणा रंधीर सिंह ने करीब 5,800 वोटों के अंतर से हराया था। उस चुनाव में उन्हें कुल 67,301 वोट मिले थे।
राबड़ी आवास पर हुए इस हंगामे के बाद अब राजद के अंदर टिकट वितरण की प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं, और यह विवाद पार्टी के लिए चुनावी मौसम में एक बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है।

