नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसानों के बीच नज़र आ रहे हैं और उनका अंदाज़ पूरी तरह जोश से भरा हुआ है।
दरअसल, सोमवार को जीतू पटवारी पचमढ़ी में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप का जायज़ा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें खबर मिली कि पिपरिया में किसान खाद की कमी को लेकर सड़क पर उतर आए हैं और चक्काजाम कर रहे हैं। ये सुनते ही पटवारी बिना देर किए सीधे खाद के डबल लॉक गोदाम पहुंच गए, जहां किसानों का गुस्सा चरम पर था।
किसानों से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने भावुक लहजे में कहा — “भैया, मैं तो लड़ाई लड़ूंगा… लेकिन तुम लोग भी थोड़ा कांग्रेसी हो जाओ यार। हाथ जोड़कर बोल रहा हूं, अब बहुत हो गया… पलटों रे पलटों, किसान भाइयों पलटों!”
उनकी ये बात सुनकर किसान जोश में आ गए और ज़ोर-ज़ोर से नारे लगाने लगे — “जय जवान, जय किसान!”
पूरा माहौल कुछ ही मिनटों में नारों और तालियों से गूंज उठा।
आपको बता दें, ये किसान कई दिनों से खाद वितरण की अनियमितता और किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों का कहना था कि सरकारी गोदामों में खाद उपलब्ध होते हुए भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है।
वहीं जीतू पटवारी ने मौके पर ही अधिकारियों से बात की और कहा कि कांग्रेस किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा — “अगर अन्नदाता परेशान है, तो ये सरकार की नाकामी है। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलता, कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी।”
अब जीतू पटवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जहाँ लोग कह रहे हैं — “नेता ऐसा होना चाहिए, जो किसानों के बीच जाकर बात करे, सिर्फ मंच से नहीं।”
मध्य प्रदेश की राजनीति में इस वीडियो ने एक बार फिर हलचल मचा दी है और सवाल उठने लगे हैं — क्या पटवारी का ये भावनात्मक अंदाज़ किसानों के दिल में कांग्रेस के लिए नई जगह बना पाएगा?

