भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के वंदे मातरम नहीं गाने वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ गुलरेज शेख ने कहा कि वंदे मातरम हमारे राष्ट्रीय गीत हैं, जिन्हें मौलाना आजाद ने भी दिया था। संविधान सभा में मौलाना आजाद शामिल थे और इसलिए जो लोग वंदे मातरम को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वे न राष्ट्रवाद में, न इस्लामिक ज्ञान में न ही इतिहास की समझ में हैं।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आरिफ मसूद के बयान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग वोट के लिए मंदिर जाते हैं, पूजा की थाली उठाते हैं, त्रिपुंड लगवाते हैं, लेकिन जब बात राष्ट्रगीत गाने की आती है तो उनके धर्म को आड़े आता है। उन्होंने सवाल किया कि अगर इनके धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित है, तो फिर वे वोट के लिए मंदिर क्यों जाते हैं और देवी जागरण में क्यों शामिल होते हैं?
रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि ये लोग जिन्ना की मानसिकता लेकर चल रहे हैं और अपने स्वार्थ के लिए देश की एकता को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्ना के स्वार्थ के कारण देश विभाजित हुआ था और आज भी ऐसे लोग वंदे मातरम को नकार रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोग देश के प्रति वफादार नहीं हो सकते।
उन्होंने आगे कहा कि अब हिंदुस्तान के लोगों को सोचने की जरूरत है कि जो राष्ट्रगीत नहीं गाता, भारत माता की जय नहीं बोलता, क्या वह देशभक्त होगा या देश के दुश्मनों का साथी? यह बयान इस सियासी विवाद को और गर्मा रहा है।

