तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान: मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो क्यों छोड़ेंगे!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है और इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। सुबह से ही पूरे राज्य में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और इसी बीच तेज प्रताप यादव का बयान चुनावी माहौल को और गर्म कर गया है।

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। हर वोट बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यही वोट बिहार का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है, लेकिन जनता का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा वरदान है।

तेज प्रताप ने आगे कहा कि जो भी सरकार आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार में असली बदलाव लाएगी, वे उसी के साथ रहेंगे। जनता ही असली मालिक है, वही बनाती है और वही बदल देती है। उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर टिकी है — सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन और संपूर्ण क्रांति ही उनका लक्ष्य है।

सबसे बड़ा बयान देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा — “जैसे मेरे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर मुझे मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो मैं क्यों छोड़ूं! अब यह तय 14 तारीख को होगा कि बिहार की जनता क्या फैसला करती है। लेकिन मैं कुर्सी का लोभी नहीं हूं, जनता की सेवा मेरा मकसद है।”

तेज प्रताप का यह बयान न सिर्फ चुनावी चर्चा का केंद्र बन गया है, बल्कि इससे बिहार की सियासत में नया रोमांच भी जुड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *