IAS संतोष वर्मा पर कांग्रेस के गंभीर आरोप, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले— सरकार दे रही संरक्षण, महिलाओं के उत्पीड़न के केसों का भी जिक्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में IAS संतोष वर्मा के विवादित बयानों को लेकर सियासत और गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि संतोष वर्मा को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि अगर हर घर से संतोष वर्मा निकलेंगे, जैसा वो खुद कह रहे हैं, तो किसी भी घर की बहन-बेटी सुरक्षित नहीं रह पाएगी। सरकार सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति कर रही है, जबकि वर्मा पर पहले भी हरदा और रीवा में केस दर्ज हो चुके हैं।

पीसी शर्मा ने यह भी दावा किया कि संतोष वर्मा महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में जेल जा चुका है और दबाव डालकर IAS बना। उनका कहना है कि ऐसे अधिकारी को दिया गया IAS अवार्ड वापस होना चाहिए।

सरकार के हालिया रिपोर्ट कार्ड पर पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सच में रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं, तो मंत्रियों के कारनामे भी शामिल करें— जैसे मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई का ड्रग मामले में पकड़ा जाना, और अन्य घोटाले।

पूर्व मंत्री ने भगत सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि फर्जी दस्तावेज़ बनाकर भवन हड़पने जैसे मामले बीजेपी नेताओं की असलियत उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक कांड सामने आ रहे हैं— कभी गांजा, कभी अभद्र व्यवहार— और भाजपा की “पार्टी विद डिफरेंस” की पोल अब जनता के सामने खुल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *