अगर उनका उनसे कोई संबंध नहीं है, तो… अखिलेश के बयान पर संजय निषाद का पलटवार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कड़ा पलटवार किया है। संजय निषाद ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त उत्तर प्रदेश के लक्ष्य के साथ अवैध मादक पदार्थों और संगठित ड्रग माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। इसी नीति के तहत प्रदेशभर में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

संजय निषाद ने कहा कि कोडीन और अन्य मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, खरीद, बिक्री और हेरफेर के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक राज्य के 31 जिलों में 74 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में विपक्ष की भूमिका बेहद चिंताजनक रही है, क्योंकि सिंडीकेट से जुड़े लोगों के साथ उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि इन तस्वीरों पर अखिलेश यादव की चुप्पी कई गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर वास्तव में उनका इन लोगों से कोई संबंध नहीं है, तो उन्हें देश और प्रदेश की जनता के सामने आकर इस पर साफ-साफ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसान है, लेकिन सच के सामने खड़े होकर जवाब देना विपक्ष की जिम्मेदारी भी है।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने इससे पहले बयान देते हुए कहा था कि एक राज्य का मुख्यमंत्री झूठ बोलता है और उसके साथ खड़े लोग भी झूठ बोलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से अवैध कफ सिरप का धंधा चल रहा है, जो हजारों करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय कारोबार है। अखिलेश यादव ने मांग की थी कि इस मामले में शामिल सभी माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाए और इस धंधे से जुड़े हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *