“छोटा भाई अधर्मी हुआ तो वाण चलाना जरूरी…” चुनावी रणभूमि में रवि किशन का खेसारी पर बड़ा वार!

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब अपने पूरे उफान पर है। मंच सज चुके हैं, भीड़ उमड़ रही है, और नेताओं के बीच बयानबाज़ी अब युद्ध के रंग में रंग चुकी है। इस बार भिड़ंत सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि फिल्मी दुनिया के दो दिग्गजों के बीच भी देखने को मिल रही है — एक तरफ बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन, और दूसरी ओर सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव।

राजद के समर्थन में खेसारी के उतरने के बाद रवि किशन अब खुलकर मैदान में आ गए हैं। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा — “मैंने खेसारी को हमेशा छोटे भाई की तरह माना, लेकिन जब छोटा भाई अधर्म के रास्ते पर चले, तो वाण चलाना जरूरी हो जाता है।”

रवि किशन ने आरोप लगाया कि खेसारी लाल यादव ने “सनातन और हिंदुत्व के नाम पर पहचान बनाई, लेकिन अब उन्हीं के विरोधियों के साथ खड़े हो गए हैं।” उन्होंने कहा कि यह अधर्म है, और जो सनातन की भावना को ठेस पहुंचाएगा, उसे जनता जवाब जरूर देगी।

बीजेपी सांसद ने आगे कहा — “जनता सब जानती है, सब देख रही है। खेसारी पहले किनके साथ थे, किनके लिए प्रचार करते थे — सबको याद है। अब चुनाव आते ही विचार बदलना, विरोधी खेमे में जाना — जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी। हमारी आस्था पर चोट करने वालों की जमानत जब्त होगी।”

यह विवाद यहीं तक नहीं रुका। कुछ दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी खेसारी को लेकर बयान दिया था — उन्होंने खेसारी को ‘नचनिया’ कह दिया था। इसके जवाब में खेसारी ने पलटवार करते हुए कहा था — “नचनिया भी जनता का बेटा होता है।” अब रवि किशन के बयान के बाद यह मुद्दा और गरमाता जा रहा है।

रवि किशन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। वहां मंच से उन्होंने ऐलान किया — “जो भी एनडीए के खिलाफ खड़ा होकर सनातन पर प्रहार करेगा, उसकी जमानत जब्त होगी। जनता हर चीज देख रही है, और इस बार बिहार की धरती से अधर्म का अंत निश्चित है।”

बिहार का चुनावी माहौल अब सिर्फ राजनीतिक नहीं रहा, अब ये “चुनावी बाण” बन चुका है — और इस बाण की दिशा अब जनता तय करेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *