Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है, और इसी बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने सियासी हलचल मचा दी है। मधुबनी से बीजेपी सांसद अशोक यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. मुरारी मोहन झा के नामांकन के दौरान आयोजित रैली में सांसद यादव ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने विपक्ष को हमले का मौका दे दिया।
वायरल वीडियो में अशोक यादव मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहते नजर आ रहे हैं — “मुस्लिम भाइयों, अगर मोदी से नफरत है तो कहो — मैं मुफ्त का खाना नहीं खाऊंगा, सिलेंडर नहीं लूंगा, मोदी की बनाई सड़कों पर नहीं चलूंगा, मोदी के पुल पर नहीं चलूंगा, मैं तैरकर नदी पार करूंगा।” उन्होंने आगे कहा — “आप सभी सुविधाओं का आनंद लेंगे और फिर मोदी और भाजपा को गाली देंगे। अब भारत की जनता और केवटी की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोगों ने इसे ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया, जबकि भाजपा समर्थक इसे “विकास योजनाओं का लाभ उठाने वालों को आईना दिखाने वाला बयान” बता रहे हैं।
जब इस बयान पर खुद सांसद अशोक यादव से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अपने शब्दों को सही ठहराते हुए कहा — “प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर वर्ग को सुविधाएं दी हैं। जो लोग इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए भी मोदी को गाली देते हैं, उन्हें जनता ही जवाब देगी।”
दूसरी ओर विपक्षी दलों ने इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
लेकिन इतना तय है कि अशोक यादव के इस बयान ने एक बार फिर बिहार की सियासत में आग लगा दी है, और विकास बनाम वोट बैंक की बहस को नए सिरे से हवा दे दी है।

