बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में आज वोटिंग जोरों पर है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं, और इसी बीच भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान सिर्फ हमारा अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ निभाना चाहिए।
अश्विनी चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह है। हर बूथ पर मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं, और यह जो माहौल है, यह साफ दिखा रहा है कि बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में वोट दे रही है। उन्होंने कहा कि लोग इस बार वोटिंग कर रहे हैं विकास के लिए, एक विकसित बिहार के लिए, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए।
एनडीए की जीत पर भरोसा जताते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि 2010 के बाद से हर चुनाव में भाजपा का ग्राफ 180 सीटों से ऊपर रहा है, और इस बार उम्मीद है कि एनडीए 200 सीटों का आंकड़ा पार करेगा। उन्होंने कहा कि जनता सुशासन, स्थिरता और विकास के एजेंडे पर भरोसा जता रही है।
अंत में अश्विनी चौबे ने मतदाताओं से भावुक अपील करते हुए कहा—“आप सब अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें। लोकतंत्र के इस पर्व को पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ मनाएं। आपकी एक-एक वोट बिहार के भविष्य को तय करेगी।”
भागलपुर समेत पूरे बिहार में मतदान को लेकर उत्साह चरम पर है, भीड़ बढ़ रही है, जोश बढ़ रहा है, और इसके साथ ही हर पार्टी अपने-अपने पक्ष में लहर बताने में जुटी है। लेकिन माहौल को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि बिहार की जनता इस बार अपने वोट से एक स्पष्ट संदेश देने जा रही है।

