मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। लालबर्रा मुख्यालय में बाजार के बीचोंबीच कांग्रेस कार्यकर्ता ने विरोध का ऐसा तरीका अपनाया कि सब हैरान रह गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, लालबर्रा की दुकानों में विद्युत वितरण कंपनी की टीम सीनियर इंजीनियर सरफराज कुरैशी के निर्देशन में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी। जैसे ही टीम ने दुकानों पर मीटर लगाना शुरू किया, वहां मौजूद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मनीष कुशवाहा भड़क उठे। उन्होंने मीटर लगाने का विरोध किया और अधिकारियों से बहस करने लगे।
इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। मनीष कुशवाहा ने मीटर को बाजार चौक में जमीन पर पटक दिया और फिर डंडे से तोड़ डाला। आसपास मौजूद लोग ये सब देखते रह गए, जबकि किसी ने उसका वीडियो बना लिया — जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। सीनियर इंजीनियर सरफराज कुरैशी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर लालबर्रा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टूटे हुए स्मार्ट मीटर की कीमत करीब 9 हजार रुपये थी, यानी इतने का नुकसान हुआ है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली के बिल ज्यादा आने लगेंगे, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा मीटर तोड़ने के इस तरीके को गलत बताया जा रहा है।
अब पुलिस जांच में जुट गई है और पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है — आखिर विरोध जताने का सही तरीका क्या होना चाहिए?

