क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है! 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर आमने-सामने होंगी, और इस बार मैदान होगा कतर की राजधानी दोहा का वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम। यह भिड़ंत होगी ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के तहत — एक ऐसा टूर्नामेंट, जो एशिया के उभरते क्रिकेट सितारों को चमकने का मौका देता है।
टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से हो रही है, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान ‘शाहीन्स’ को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका मुकाबला भारत ‘ए’, ओमान और यूएई से होगा। वहीं भारत ‘ए’ टीम ग्रुप स्टेज में अपनी ताकत का लोहा मनवाने को तैयार है।
भारत और पाकिस्तान का यह हाईवोल्टेज मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा, और भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। यानी उस दिन टीवी या मोबाइल स्क्रीन से नजरें हटाना मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों देशों के युवा खिलाड़ी इस जंग को जीतने के लिए पूरा दम लगाएंगे।
पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे मुहम्मद इरफान खान, जबकि भारतीय टीम की कमान संभालेंगे जितेश शर्मा। दोनों ही कप्तान युवा हैं, जो अपने-अपने देश के लिए भविष्य के सितारे साबित हो सकते हैं।
पाकिस्तान की टीम में अहमद दानियाल, सुफियान मुकीम और यासिर खान जैसे उभरते नाम शामिल हैं, जबकि भारत ‘ए’ टीम में नेहल वढेरा, अभिषेक पोरेल और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ी मैदान पर आग लगाने को तैयार हैं।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि सेमीफाइनल 21 नवंबर को होंगे। दोनों देशों के बीच ये भिड़ंत न सिर्फ टूर्नामेंट की दिशा तय करेगी, बल्कि फैंस के दिलों की धड़कनें भी बढ़ा देगी।
तो तारीख नोट कर लीजिए — 16 नवंबर, रात 8 बजे, भारत बनाम पाकिस्तान, दोहा के मैदान पर होगा क्रिकेट का एक और महायुद्ध।
और याद रखिए… इस बार मुकाबला सिर्फ रन और विकेट का नहीं, बल्कि नए सितारों की चमक का भी होगा!

