IND W vs SA W World Cup 2025 Final: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज खेला जा रहा है महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला — भारत बनाम साउथ अफ्रीका। बारिश ने मैच की शुरुआत में खलल डाल दिया और टॉस करीब दो घंटे देर से हुआ। शाम 4 बजकर 32 मिनट पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने खिताब जीतने के लिए 299 रन का लक्ष्य रखा।
भारत की पारी की शुरुआत धमाकेदार रही। युवा ओपनर शैफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 87 रन की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने नाबाद 58 रन बनाकर भारत की पारी को शानदार अंदाज़ में फिनिश किया। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 45 रन जोड़े, ऋचा घोष ने 34, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं — उन्होंने 3 अहम विकेट झटके। उनके अलावा एन म्लाबा, नादिन डि क्लर्क और क्लो ट्रायॉन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
भारतीय बल्लेबाज़ों के दम पर एक वक्त ऐसा लगा कि टीम 350 के विशाल स्कोर तक पहुंच जाएगी, लेकिन मिडल ऑर्डर में कुछ त्वरित विकेट गिरने से रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई। इसके बावजूद टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप फाइनल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया — और किसी भी वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया अभी भी शीर्ष पर है, जिसने 2022 के फाइनल में 356 रन बनाए थे।
अब साउथ अफ्रीका के सामने है रिकॉर्ड चेज़ की चुनौती। महिला विश्व कप फाइनल के इतिहास में आज तक किसी टीम ने इतने बड़े लक्ष्य का सफल पीछा नहीं किया है। क्या साउथ अफ्रीका इतिहास रच पाएगा या भारत एक और सुनहरी जीत दर्ज करेगा — ये तय करेगा आने वाला वक्त।
भारत की प्लेइंग इलेवन में हैं शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर।
वहीं साउथ अफ्रीका की टीम मैदान में उतरी है कप्तान लाउरा वोल्वार्ड्ट, ताजमिन ब्रिट्स, एनिक बॉश, सुने लूस, मारिजन कप, विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता, एनरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डि क्लार्क, आयाबोंगा खाका और एन म्लाबा के साथ।
अब सबकी निगाहें टिकी हैं साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी पर — क्या वो इतिहास बदल देंगे या भारत फिर से बनेगा विश्व कप की नई चैंपियन टीम?

